हरियाण का रहने वाला कमिश्नर के नाम से फेक प्रोफाइल बना पैसे वसूली का प्रयास
इंदौर। इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र की इंस्टाग्राम पर फेक प्रोफाइल बनाकर पैसे मांगने वाले आरोपी की पहचान कर ली गई है। पुलिस के अनुसार आरोपी हरियाण का रहने वाला है और उसने कमिश्नर के नाम से फेक प्रोफाइल बनाकर पैसे वसूली का प्रयास किया था। इसके बाद साइबर पुलिस ने आईडी ब्लॉक करवा दी थी।
युवक ने थाने पहुंच शिकायत की -
इंदौर में धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का मामला सामने आया है। यह मामला खुड़ैल थाने का है। यहां एक युवक ने पुलिस को बताया कि उसका नाम मोहित है और शैल नाम का एक व्यक्ति उसे धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बना रहा है। ऐसा वह कई दिनों से कर रहा है। मोहित ने आरोप लगाया कि शैल उसे कई तरह के लालच दे रहा है। मोहित के साथ हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता भी थाने पर पहुंचे। सभी ने पुलिस से जांच की मांग की है। पुलिस का कहना है जल्द ही मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।