ग्वालियर के बिलौआ में चुनावी रंजिश में हुई मारपीट और फायरिंग
पाँच लोग घायल
ग्वालियर के बिलौआ इलाके में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में झगड़े के बाद फायरिंग और मारपीट का मामला सामने आया है इसमें दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हुए है जिन्हें इलाज के लिए जेएएच में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने दौनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
दरअसल ग्वालियर के बिलौआ थाना क्षेत्र में भाजपा नेता सुनील चौरसिया और पुष्पेंन्द्र शर्मा के बीच पार्षदी चुनावों के समय से टशन चल रही है सुनील के भाई की पत्नी पार्षदी चुनाव में जीती थी और तभी से दौनों प़क्षां में खटास है बीती शाम सुनील चौरसिया और पुष्पेन्द्र शर्मा के परिवार आपस में भिड गए जिसके बाद दौनों पक्षों में फायरिंग और मारपीट का मामला सामने आया है। घटना में सुनील के भाई लखन चौरसिया, उनके पिता और एक अन्य व्यक्ति घायल हुए है तो वहीं दूसरे पक्ष से पुष्पेन्द्र शर्मा एवं उनके भाई घायल हुए हैं घायलों को रात डेढ बचे जेएएच में भर्ती कराया गया है और पुलिस मामले की विवेचना में लगी है।
बाईट- लखन चौरसिया, घटना में घायल युवक
बाईट- पुष्पेन्द्र शर्मा, घटना में घायल युवक
बाईट- उप निरीक्षक, थाना बिलौआ