कनाडा में हिंदू मंदिरों में उपद्रवियों ने उत्पात मचाया, तोड़-फोड़ की और दानपेटी से नकदी व आभूषण लूट लिए

उपद्रवी पिछले कई दिनों से लगातार हिंदू मंदिरों में कर रहे तोड़-फोड़, पुलिस जांच में जुटी

कनाडा में हिंदू मंदिरों में उपद्रवियों ने उत्पात मचाया, तोड़-फोड़ की और दानपेटी से नकदी व आभूषण लूट लिए

मीडिया रिपोर्ट्स में टोरंटो से खबर है कि कनाडा में उपद्रवी पिछले कई दिनों से लगातार हिंदू मंदिरों में तोड़-फोड़ कर रहे हैं और दानपेटी से नकदी के साथ आभूषण लूटकर ले जा रहे हैं। वहां हिंदू धर्म के अनुवायी भयभीत हैं। कनाडा की पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार 15 जनवरी को पहली बार हनुमान मंदिर में तोड़-फोड़ की गई थी। इसके बाद से लगातार मंदिरों में उपद्रव जारी है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार चोर मंदिर में घुसकर दानपेटी में रखे नकदी, देवताओं के आभूषण और कीमती सामान तलाश कर पार कर देते हैं। कनाडा धार्मिक के मामले में सहिष्णु देश है, फिर भी ऐसी वारदात से लोग हैरान हैं।