कोविड की तैयारियों को लेकर पूरे प्रदेश में मॉकड्रिल : जिला अस्पताल में फरफेक्ट मिला ऑक्सीजन प्लांट, आईसीयू पड़ा बंद

कोविड को लेकर भय व्याप्त है। यही कारण है कि मंगलवार को ग्वालियर सहित पूरे प्रदेश में कोविड की तैयारियों को लेकर मॉकड्रिल की गई।

कोविड की तैयारियों को लेकर पूरे प्रदेश में मॉकड्रिल : जिला अस्पताल में फरफेक्ट मिला ऑक्सीजन प्लांट, आईसीयू पड़ा बंद

ग्वालियर। देश-दुनिया में फिर से कोविड भय पैदा कर रहा है। चाइना से कोविड के नए वैरिएंट के बेकाबू होने की खबरों से भारत में भी दहशत का माहौल है। मध्य प्रदेश सरकार इसको लेकर चिंतित है। यही कारण है कि मंगलवार को ग्वालियर सहित पूरे प्रदेश में कोविड की तैयारियों को लेकर मॉकड्रिल की गई। सबसे ज्यादा फोकस ऑक्सीजन प्लांट, वेंटीलेटर व कोविड वार्ड की सुविधाओं पर रहा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मॉकड्रिल में ग्वालियर के जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट परफेक्ट निकला है। 99.9 प्रतिशत की शुद्धता से ऑक्सीजन जनरेट करता मिला, लेकिन आईयूसी बंद पड़ा था। लाखों रुपए की मशीनों बंद पड़ी थी। जब पड़ताल की तो पता लगा कि जिस बिल्डिंग में आईसीयू है उसके ऊपर कंस्ट्रक्शन चल रहा है। नई बिल्डिंग के लिए आईसीयू को एहतिहातन खाली रखा गया है। यदि ऐसे में कोविड के केस अचानक बढ़ जाएं और हालात बेकाबू हो जाएं तो मुश्किलें बढ़ सकती है। मॉकड्रिल को लेकर आरएमओ डॉ. आलोक पुरोहित का कहना है कि आज कोविड की तैयारियों को लेकर सारे इंतजाम, मशीनरी, बेड की क्षमता, आरटी-पीसीआर टेस्ट सभी स्तर पर जांच की जा रही है। अभी तक के हालात में यदि कोरोना के केस बिगड़ते हैं तो हम तैयार हैं।