मध्यप्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री की माताजी श्रीमती लीला देवी जी का निधन
गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा उज्जैन में श्री मोहन यादव जी के निवास पर पहुंचकर पूज्य माताजी स्व.श्रीमती लीला देवी जी के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित की व पीड़ित स्वजनों को ढांढस बंधाया।
मध्यप्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव की माताजी श्रीमती लीला देवी जी का 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। इसके बाद परम्परानुसार उनका अंतिम संस्कार किया गया।
गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद शर्मा जी के साथ उज्जैन में कैबिनेट सहयोगी श्री मोहन यादव जी के निवास पर पहुंचकर पूज्य माताजी स्व.श्रीमती लीला देवी जी के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित की व पीड़ित स्वजनों को ढांढस बंधाया।गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा- "ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे।"
बताया जाता है कि लीलाबाई यादव पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थी। इसके कारण पूर्व में उनका इलाज तेजनकर हॉस्पिटल में चल रहा था। अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने पर उन्हें इंदौर के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहां उपचार के दौरान उनकी मौत हुई है। लीला देवी जी सदैव भगवान की भक्ति मे लीन रहती थी। उनके निधन की खबर लगते ही शहरवासियों ने डॉ यादव के निवास पर पहुंचकर और सोशल मीडिया के माध्यम से श्रद्धांजलि प्रकट की।