बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक की मौत के मामले में आया नया मोड़
कुबेर ग्रुप के मालिक विकास मालू की पत्नी ने आरोप लगाए कि उनके पति ने सतीश कौशिक से बिजनेस के लिए 15 करोड़ रुपये लिए थे और यह पैसा लौटाना ना पड़े, इसलिए उन्होंने साजिश के तहत गलत दवाई दे दी।
बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है और अब दिल्ली पुलिस विकास मालू की पत्नी का बयान दर्ज करने के साथ ही पूछताछ भी करना चाहती है। कुबेर ग्रुप के मालिक विकास मालू पत्नी ने आरोप लगाए थे कि उनके पति ने सतीश कौशिक से बिजनेस के लिए 15 करोड़ रुपये लिए थे और यह पैसा लौटाना ना पड़े, इसलिए उन्होंने साजिश के तहत गलत दवाई दे दी।
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सतीश कौशिक की मौत के मामले में अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है और उनके परिवार ने भी कोई संदेह नहीं जताया है। इसके बाद अब दिल्ली पुलिस इस मामले विकास मालू की पत्नी को दोबारा नोटिस भेजेगी। पुलिस विकास मालू की पत्नी के बयान दर्ज करने के अलावा पूछताछ भी करना चाहती है। दिल्ली पुलिस ने शिकायत के आधार पर कई सवालों की फेहरिस्त भी तैयार की हुई है।
सतीश कौशिक की मौत के मामले में दिल्ली पुलिस को अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है, लेकिन इसके बावजूद पुलिस हर एंगल की जांच कर रही है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि अब तक दर्ज बयान और जांच के बाद इस मौत में फिलहाल कुछ भी संदिग्ध नही मिला है। शिकायत में दाऊद से विकास मालू के संबंधों पर दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि हर बिंदु की जांच की जा रही है।
इस बीच सतीश कौशिक की पत्नी शशि कौशिक का बयान भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने सतीश कौशिक और विकास मालू को अच्छा दोस्त बताया है। उन्होंने कहा कि वो इस तरह की किसी बात पर लड़ाई नहीं करते। इसके साथ ही उन्होंने विकास मालू के 15 करोड़ रुपये लेने से भी इनकार किया और कहा कि विकास मालू 'बहुत अमीर' है उनको पैसे मांगने की जरूरत नहीं है।