चंबल नदी में डूबने से युवक की मौत, राजस्थान में मिला शव

होली खेलने के बाद नदी में नहाने गया था

चंबल नदी में डूबने से युवक की मौत, राजस्थान में मिला शव

मुरैना। सबलगढ़ में होली खेलने के बाद चंबल नदी में नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक चंबल नदी के अटार घाट पर नहाने गया था। उसके साथ दोस्त भी थे। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। गोताखोरों ने युवक की तलाश की लेकिन उसका पता नहीं लग सका। इस हादसे के करीब 20 घंटे बाद युवक का शव राजस्थान के मंडरायन क्षेत्र में चंबल में मिला।  जानकारी के अनुसार सबलगढ़ निवासी विश्वास गर्ग होली खेलने के बाद नहाने के लिए अपने दोस्तों के साथ चंबल नदी के अटार घाट पर गया था। नहाते वक्त उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी चला गया। इस कारण वह डूब गया। उसे डूबता देखकर दोस्तों ने विष्वास के परिजनों को सूचित किया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। तुरंत ही सबलगढ़ थाना प्रभारी केके सिंह व एसडीएम एलके पाण्डे वहां पहुंचे तथा रेस्क्यू टीम को बुलवाकर युवक की तलाश शुरू कराई लेकिन रेस्क्यू टीम को सफलता नहीं मिली।
विश्वास का शव नदी में बहकर राजस्थान के मंडरायन में पहुंच गया। वहां से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को बरामद किया। मंडरायन में ही शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया गया।