ग्वालियर में गांजा तस्करी की बड़ी खबर: 80 किलो गांजा सहित एक ट्रक बरामद

ग्वालियर में आंध्र प्रदेश से गांजा लेने वाले तस्कर को गिरफ्तार किया

ग्वालियर में गांजा तस्करी की बड़ी खबर: 80 किलो गांजा सहित एक ट्रक बरामद

ग्वालियर में पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी तस्कर से लगभग 80 किलो गांजा और एक ट्रक बरामद किया गया है। आरोपी ट्रक में लोड करके आंध्र प्रदेश से गांजे की खेप ग्वालियर ला रहा था। लेकिन शहर की सीमा में घुसते ही दबोच लिया गया। पुलिस आरोपी तस्कर को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी कर रही है।
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल को सूचना मिली थी कि ट्रक की सहायता से आंध्र प्रदेश से तस्करी करके ग्वालियर में खपाने के लिए बड़ी मात्रा में गांजे की खेप लाई जा रही है। इसी सूचना पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने क्राइम ब्रांच और महाराजपुरा थाना पुलिस को टास्क सौंपा था। पिन पॉइंट सूचना के आधार पर सोमवार को पुलिस लक्ष्मण गढ़ पुल के नीचे तैनात थी। जैसे ही मुखबिर द्वारा बताए गए नंबर का ट्रक आया तो पुलिस ने रोककर उसकी तलाशी ली, साथ ही ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया।ट्रक की तलाशी में पुलिस को लगभग 80 किलो गांजा मिला, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 8 से 10 रुपए आंकी जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में ट्रक चालक ने अपना नाम देवेंद्र बघेल निवासी गिरवाई बताया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह ग्वालियर सहित आसपास के इलाके में खपाने के लिए आंध्र प्रदेश से गांजे की खेप लेकर आया है। पुलिस ने आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिए जाने की तैयारी की जा रही है। पुलिस अब पकड़े गए गांजा तस्कर से यह जानना चाहती है कि वह गांजा किससे लेकर आया है और किस किसको खपाने जाना वाला था ?

बाइट-अमृत लाल मीणा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,ग्वालियर