शराब के नशे में हुए बुजुर्ग के साथ धोखाधड़ी का मामला
शराब के नशे में हुए बुजुर्ग से तकरीबन 1500 स्क्वायर फीट जमीन हड़प ली
ग्वालियर एसपी ऑफिस पहुंचे एक बुजुर्ग ने शिकायत की है कि उसे शराब पिलाकर एक युवक द्वारा 28 लाख रूपये क़ीमत की जमीन की रजिस्ट्री एक व्यक्ति द्वारा अपने नाम करा ली गई जिस पर जनसुनवाई में मौजूद पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित बुजुर्ग को शराब नहीं पीने की सलाह देते हुए मामले की जांच करने का आश्वासन दिया.
दरअसल ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र के न्यू इंदिरा नगर इलाके में रहने वाले वृंदावन सविता एसपी ऑफिस जनसुनवाई में पहुंचे थे जनसुनवाई में मौजूद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा को अपनी शिकायत बताते हुए उन्होंने कहा कि मुरैना जिले के बामोर निवासी अभिषेक सिराधन ने उसे शराब पिलाकर शराब के नशे में उसकी तकरीबन 1500 स्क्वायर फीट जमीन जो कि करीब 28 लाख रुपए कीमत की है अपने नाम करा ली है और अब रुपए भी नहीं दे रहा है. इस मामले में थाटीपुर थाना पुलिस भी उसकी कोई मदद नहीं कर रही है. बुजुर्ग की शिकायत सुनकर एसपी ऑफिस में मौजूद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने बुजुर्ग को शराब छोड़ने की सलाह दी और मामले की उचित जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया.
बाईट,,, निरंजन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर