जमीन का सौदा करके मुकरने के मामले में धोखाधड़ी
ग्वालियर की सिरोल पुलिस ने जमीन का सौदा करके मुकरने के मामले में धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज किया है। करीब 65 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में दो महिलाओं सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जमीन खरीदने और बेचने वाले दोनों ही आपस में दूर के रिश्तेदार लगते हैं मेहरा टोल प्लाजा के पास डेढ़ बीघा जमीन का सौदा संजय पाल ने सुनीता बघेल नारायणी बघेल और परमाल बघेल के साथ किया था। संजय पाल ने अपने खाते से 18.65 लाख रुपए नगद दिए थे जबकि बाकी रकम उन्होंने नगद भुगतान की थी ।दोनों ही पक्ष हुरावली चौराहे के नजदीक रहते हैं। यह सौदा करीब डेढ़ साल पहले दिसंबर 2021 में किया गया था। डेढ़ साल के भीतर संजय पाल सुनीता बघेल और उसके पति तथा बुआ को 65.65 लाख रुपए का भुगतान कर चुका था। लेकिन जब रजिस्ट्री का मौका आया तो इन लोगों ने रजिस्ट्री नहीं की और न ही पैसे वापस किए ।बाद में पुलिस में संजय पाल ने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच के बाद फिलहाल 18.65 लाख रुपए की धोखाधड़ी एवं अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज किया है जबकि बाकी चुकाई गई रकम की पुलिस ने संजय पाल से डिटेल मांगी है। इस मामले में संजय पाल का कहना है कि उन्होंने डेढ़ साल के भीतर सुनीता बघेल और अन्य लोगों को 65 लाख से ज्यादा का भुगतान किया है।
बाइट-विजय भदौरिया,सीएसपी,ग्वालियर