सीएम योगी आदित्यनाथ आज ग्वालियर आएंगे, फूलबाग मैदान में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

योगी आदित्यनाथ आज दोपहर 4 बजे फूलबाग मैदान पर सभा को संबोधित करेंगे

सीएम योगी आदित्यनाथ आज ग्वालियर आएंगे, फूलबाग मैदान में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

ग्वालियर, 14 नवंबर 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब महज तीन दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में राजनीतिक दलों के तमाम दिग्गज नेता लगातार सूबे में डेरा डाले हुए हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्वालियर के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को एक दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर आ रहे हैं। वह शाम 4 बजे ग्वालियर के फूलबाग मैदान पहुंचेंगे। जहां वह बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ की सभा से बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर को काफी उम्मीद है। वह मानते हैं कि सीएम योगी की मौजूदगी से चुनावी माहौल उनके पक्ष में बनेगा।

गौरतलब है कि प्रद्युम्न सिंह तोमर ग्वालियर के वर्तमान सांसद हैं। वह ग्वालियर-चंबल संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री कमलनाथ भी चुनाव लड़ रहे हैं।

मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। इस चुनाव में सभी प्रमुख दल पूरी ताकत झोंक रहे हैं।