अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को बुखार के साथ सर्दी और सांस लेने में तकलीफ

कुछ दिन अस्पताल में ही रहेंगे, वीडियो जारी कर कहा- मैं ठीक हूं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को बुखार के साथ सर्दी और सांस लेने में तकलीफ

कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को मेरीलैंड के वॉल्टर रीड हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। उन्हें हल्का बुखार, सर्दी और सांस लेने में कुछ परेशानी बताई गई है। उन्हें कुछ दिन हॉस्पिटल में रहना होगा। ट्रम्प की गैरमौजूदगी में चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी उपराष्ट्रपति माइक पेंस और सीनेट स्पीकर नैंसी पेलोसी संभालेंगे। राष्ट्रपति ट्रम्प अपना काम हॉस्पिटल से ही करेंगे। शुक्रवार को हॉस्पिटल पहुंचने के बाद ट्रम्प ने 18 सेकंड के वीडियो मैसेज में कहा कि मैं ठीक हूं और सावधानी के तौर पर हॉस्पिटल आया हूं। मेलानिया भी ठीक हैं।


कमजोर नजर आए ट्रम्प
शुक्रवार को जब ट्रम्प मैरीन वन हेलिकॉप्टर से हॉस्पिटल पहुंचे तो उन्हें देखकर साफ तौर पर कहा जा सकता था कि वे चलने में तकलीफ महसूस कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने नीले रंग का मास्क लगाया था, जो आमतौर पर वे नहीं लगाते। मीडिया की तरफ उन्हें थम्सअप का विक्ट्री साइन दिखाया। राष्ट्रपति के करीबियों की मानें तो वे फिलहाल, उपराष्ट्रपति को पावर ट्रांसफर नहीं करेंगे। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जूड डीर ने कहा कि राष्ट्रपति का चार्ज उन्हीं के पास है। सूत्रों के मुताबिक चुनाव प्रचार की कमान अब उप राष्ट्रपति माइक पेंस के पास रहेगी। नेंसी पेलोसी उनकी मदद करेंगी। रिपब्लिकन पार्टी ने अब तक आधिकारिक तौर पर इस बारे में कुछ नहीं कहा है।


ट्रम्प ने मास्क पहनने का उड़ाया मजाक
ट्रम्प पिछले कुछ महीनों से लगातार डेमोक्रेटिक कैंडिडेट बाइडेन के हर वक्त मास्क पहनने का मजाक उड़ाते रहे। सिर्फ दो मौकों पर उन्होंने मास्क पहना। वे इसे गैरजरूरी और तकलीफदेह बताने से भी नहीं चूके। संक्रमित होने के बाद हॉस्पिटल पहुंचे तो मास्क चेहरे पर था। पिट्सबर्ग यूनिवर्सिटी के एक्सपर्ट डॉक्टर डेविड नेस ने कहा कि अगर ट्रम्प ने मास्क लगाया होता तो वे संक्रमित नहीं होते। जो लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं, उनको संक्रमण का खतरा बहुत ज्यादा है।


कैम्पेन मैनेजर भी पॉजिटिव
ट्रम्प के इलेक्शन कैम्पेन मैनेजर बिल स्टेपाइन भी संक्रमित हो गए हैं। शनिवार को उनका टेस्ट रिजल्ट पॉजिटिव आया। इसके बाद उन्हें भी क्वारैंटाइन किया गया है। बुधवार को प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान स्टेपाइन भी राष्ट्रपति के साथ थे। इसके पहले जब ट्रम्प डिबेट की तैयारी कर रहे थे तब स्टेपाइन के अलावा 6 लोग और उनके साथ थे।


किम जोंग ने ट्रम्प के जल्द सेहतमंद होने की उम्मीद जताई
नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने ट्रम्प के जल्द सेहतमंद होने की उम्मीद जताते हुए उन्हें मैसेज भेजा। नॉर्थ कोरिया की न्यूज एजेंसी के मुताबिक, किम ने अपने संदेश में कहा- मैं राष्ट्रपति ट्रम्प और फर्स्ट लेडी मेलानिया के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। खास बात ये है कि किम ने पहली बार किसी देश के राष्ट्राध्यक्ष के लिए इस तरह का मैसेज किया है।