ग्वालियर में एक पारिवारिक हिंसक झड़प में बुजुर्ग ससुर की मौत, बहू और भाई फरार

ग्वालियर में एक पारिवारिक हिंसक झड़प में बुजुर्ग ससुर की मौत, बहू और भाई फरार

ग्वालियर में सास ससुर के बीच बहू से हुई कहासुनी में बहू के भाईयो ने ससुराल में आकर सास, ससुर को जमकर पीटा। इस मारपीट की घटना में बुजुर्ग ससुर की मौत हो गई। मृतक के परिजन ने उसकी लाश को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। परिजनों ने मांग थी कि आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज किया जाए। वही पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर बहू समेत पांच लोगों पर गैर इरातन हत्या का केस दर्ज कर बहू उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है।


वीओ-दरअसल मुरार थाना क्षेत्र के भगवती कॉलोनी निवासी नारायण उर्फ मुन्नालाल पाठक उनकी पत्नी महादेवी पाठक का दोपहर के वक्त बहु लक्ष्मी पाठक से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। लक्ष्मी ने गोरमी, भिंड में मायके में इस कहासुनी की बात को बताया तो लक्ष्मी की बात को सुनकर उसका भाई सुभाष, दिनेश, दीपू बरूआ एक अन्य दोस्त को लेकर आ गए। इन लोगों ने घर में घुसकर बुजुर्ग मां महादेवी, पिता नारायण पाठक को जमकर पीटा और पीटकर फरार हो गए। बुजुर्ग के बेटा शीबू पाठक और बेटी मोनिका पाठक तत्काल जयारोग्य अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तभी आक्रोशित परिजनों ने बुजुर्ग के शव को लेकर बारादरी चौराहा मुरार पर पहुंचे जहां उन्होंने शव को रखकर चक्का जाम किया और आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की वही पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को कार्रवाई कर करने की बात कहते हुए समझाया तो परिजनो ने चक्का जाम खोल दिया। वही पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर आरोपी बहू लक्ष्मी और उसके भाइयों सहित पांच पर गैर इरातन हत्या का मामला दर्ज किया और तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी लक्ष्मी और उसके भाई सुभाष को गिरफ्तार कर लिया बाकी अन्य भाइयों की पुलिस तलाश में जुट गई है।

बाइट-ऋषिकेश मीणा,एडिशनल एसपी,ग्वालियर