शिव कॉलोनी गिर्राज प्लाजा के पास पैसों के विवाद में युवक को गोली मारी
वित्तीय विवाद बना जानलेवा
ग्वालियर शहर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के शिव कॉलोनी गिर्राज प्लाजा के पास बीती रात पैसे की लेनदेन को लेकर हुए आपसी विवाद में एक युवक को गोली मार दी गई। घायल युवक को इलाज के लिए जयारोग्य चिकित्सालय के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है । पुलिस ने इस मामले में चार युवकों के खिलाफ हत्या के प्रयास मारपीट और धमकाने का मुकदमा दर्ज किया है ।सभी आरोपी फिलहाल फरार हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। दरअसल अनूप गुर्जर निवासी गिरगांव का अजीत गुर्जर के साथ पैसों को लेकर कुछ झगड़ा था। अनूप गुर्जर बुधवार रात को अपने दोस्त अनिल यादव के साथ डीडी नगर गेट के पास खड़ा हुआ था तभी अजीत का उसके पास फोन आया और अजीत ने उसे शिव कॉलोनी में गिर्राज प्लाजा के पास मिलने बुलाया ।अनूप और अनिल यादव गिर्राज प्लाजा पहुंच गए जहां अजीत के साथ भोला गुर्जर देबू गुर्जर और मोनू पंजाबी नामक युवक भी थे ।इन लोगों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर गाली गलौज और मारपीट हुई ।इसके बाद भोला गुर्जर ने पिस्तौल निकाल कर अनिल यादव पर फायर कर दिया गोली उसके पेट के दायीं ओर लगी इसके बाद सभी आरोपी वहां से भाग निकले। अनूप गुर्जर अपने दोस्त ने अनिल यादव के साथ अस्पताल पहुंचा और उसे भर्ती कराया देर रात पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है ।
बाइट-निरंजन शर्मा,एडिशनल एसपी,ग्वालियर