रिश्वत मामले में ग्राम बनवार के पटवारी को पकड़ा, ग्वालियर में लोकायुक्त द्वारा की गई सख्त कार्रवाई

लोकायुक्त टीम ने पटवारी की रिश्वत में दबोचा

रिश्वत मामले में ग्राम बनवार के पटवारी को पकड़ा, ग्वालियर में लोकायुक्त द्वारा की गई सख्त कार्रवाई

ग्वालियर में पटवारी को₹35000 की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पटवारी शिवेंद्र सिंह परिहार ने भाजपा नेता जगमोहन प्रजापति से चीनोर के बनवार गांव में कृषि भूमि के नामांतरण के एवज में ₹80000 की रिश्वत की मांग की थी। इसकी शिकायत उन्होंने लोकायुक्त पुलिस को की थी। इसके बाद लोकायुक्त ने आरोपी पटवारी शिवेंद्र सिंह परिहार को पकड़ने के लिए प्रयास तेज कर दिए थे। हालांकि पटवारी 45000 रुपए में जमीन का नामांतरण करने राजी हो गया था। उसने पहली किश्त में ₹10000 एडवांस ले लिए थे। बकाया बची ₹35000 की राशि उसने आज लेने के लिए फरियादी भाजपा नेता जगमोहन प्रजापति को सन वैली टाउनशिप सिटी सेंटर में गेट के पास बने टी पॉइंट पर बुलाया था। उसे पकड़ने के लिए पहले से ही लोकायुक्त की टीम तैयार खड़ी थी। जैसे ही आरोपी पटवारी शिवेंद्र सिंह परिहार ने 35000 रुपए की रिश्वत ली, वैसे ही उसे रंगे हाथों लोकायुक्त ने धर दबोचा। उसके बाद उसे तत्काल लोकायुक्त की टीम आगे की कार्रवाई के लिए विश्वविद्यालय थाना लेकर पहुंची है। जहां उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

बाइट - राघवेंद्र ऋषिश्वर, डीएसपी लोकायुक्त कार्यालय ग्वालियर
बाइट - जगमोहन प्रजापति, फरियादी, जनपद उपाध्यक्ष एवं भाजपा नेता