पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मुखबिर की सूचना पर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया।
पकड़े गए बदमाशों से और वारदातों का खुलासा हो सकता है।
ग्वालियर पुलिस थाने से महज चंद कदमों के फासले पर लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है। इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मुखबिर की सूचना पर पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है ।पुलिस ने लूट में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया है। जबकि फरियादी शुभम माहौर के लूट गए मोबाइल को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है। पता चला है कि शुभम माहौर गेंडे वाली सड़क से 26 नवंबर की रात में इंदरगंज इलाके में गया था। लौटते समय बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों सचिन करोसिया और हर्ष कश्यप ने उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम देते हुए रियल कंपनी का मोबाइल लूट लिया था। खास बात यह है कि यह इलाका इंद्रगंज थाने से महज कुछ ही कदमों के फासले पर है। शुभम माहौर ने अपने साथ हुई घटना की शिकायत इंद्रगंज थाने में दर्ज कराई थी। लूट के मोबाइल को ऑन करते ही पुलिस बदमाशों तक पहुंच गई। यह दोनों बदमाश उरवाई गेट के आसपास के रहने वाले हैं ।पता चला है कि नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए यह बदमाश लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते हैं ।पुलिस फिलहाल इन बदमाशों के आपराधिक रिकार्ड के बारे में जानकारी हासिल कर रही है। पुलिस का यह भी कहना है कि पकड़े गए बदमाशों से कुछ और वारदातों का खुलासा हो सकता है।
बाइट-निरंजन शर्मा,एडिशनल एसपी,ग्वालियर