नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वे मुख्यमंत्री पद की दौड़ में नहीं हैं।

नरोत्तम मिश्रा का दावा, प्रदेश में फिर से भाजपा

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वे मुख्यमंत्री पद की दौड़ में नहीं हैं।

ग्वालियर प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने दावा किया है कि प्रदेश में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह एवं अध्यक्ष जेपी नड्डा के कुशल नेतृत्व में पार्टी यह चुनाव भारी  बहुमत से जीत रही है। केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के चलते लोगों ने भाजपा के प्रति अपना विश्वास जताया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आलाकमान  द्वारा इस चुनाव में मुख्यमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट नहीं किए जाने और  विकल्प के तौर पर डॉक्टर मिश्रा का नाम सीएम प्रोजेक्ट किए जाने की संभावनाओं के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो मुख्यमंत्री पद की दौड़ में नहीं है और यह सवाल उनसे गलत पूछा जा रहा है। पार्टी में मुख्यमंत्री का फैसला संसदीय बोर्ड और आलाकमान करता है। गृहमंत्री डॉक्टर मिश्रा ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दतिया में मां पीतांबरा पीठ के दर्शन किए हैं, और ग्वालियर चंबल संभाग में पार्टी के संभावित प्रदर्शन पर नेताओं से सवाल जवाब किए हैं। उन्होंने कहा कि ग्वालियर चंबल संभाग में पार्टी बेहतर प्रदर्शन करने जा रही है। पीसीसी कार्यालय के बाहर कांग्रेस के संभावित मुख्यमंत्री के रूप में कमलनाथ के पोस्टर लगाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस 20 सालों से यही कर रही है। उसे दिन में सपने देखने की आदत है। वहीं कांग्रेस नेता पीसी शर्मा द्वारा विधायकों की खरीद फरोख्त की संभावनाओं पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस में बिकाऊ लोग होते हैं इसलिए उन्हें संस्कारित लोग अपने यहां पैदा करना चाहिए। बीजेपी में न पहले विधायकों की खरीदी हुई थी न आगे होगी। प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा अध्यक्ष जेपी नड्डा के हवाई अड्डे से दिल्ली रवाना होने के बाद पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे ।
बाइट-डॉ नरोत्तम मिश्रा,गृहमंत्री