ईवीएम पर सिंधिया का तंज, दिग्विजय सिंह के सवालों का किया जवाब: 'अब जो तैयार नहीं है, उसके लिए आप क्या करोगे?'

ईवीएम पर सिंधिया का तंज, दिग्विजय सिंह के सवालों का किया जवाब: 'अब जो तैयार नहीं है, उसके लिए आप क्या करोगे?'

ग्वालियर 

विकसित भारत संकल्प यात्रा पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान,
मेरा करीब 18 विधानसभा का दौरा समाप्त हुआ है पिछले चार दिनों में,
भापाल से मैंने शुरुआत की थी,
दतिया मुरैना
गुना शिवपुरी दतिया भिंड मुरैना ग्वालियर भारत विकसित संकल्प यात्रा का जो मिशन है वह प्रधानमंत्री जी का सोच और विचारधारा है,
100% योजना का एक-एक व्यक्ति को लाभ मिले यह प्रधानमंत्री जी की सोच है,
संकल्प को पूरा करने पर हम लोग जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं,

महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर पूछे गए सवाल पर सिंधिया ने कहा,
10000 महिलाओं को पूर्ण प्रशिक्षण दिया जाएगा,ड्रोन प्रशिक्षण दिया जाएगा,
पूर्ण देश के अंदर,
और उनको ड्रोन पायलट के आधार पर देश में आगे बढ़ाया जाएगा,

ईवीएम पर दिग्विजय सिंह के सवाल खड़े करने पर सिंधिया का बयान,
दिग्विजय सिंह को मध्य प्रदेश की जनता ने बार बार ज़बाब दे दिया है,
अब जो मानने के लिए तैयार नहीं है उसके लिए आप क्या करोगे,

2024 में लोकतंत्र खत्म होने के दिग्विजय सिंह के आरोप पर सिंधिया का बयान,
जिस तरह कांग्रेस चल रही है,
उनकी स्थिति आप स्वयं देख रहे हैं,
पूरे देश और विश्व में भगवान श्री राम अयोध्या पधार रहे हैं और असम में पत्थर फेंके जा रहे हैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा,
लाठियां लहराईं जा रहीं हैं,
ये इनका भारत जोड़ों है,
इसलिए मैं बार बार कहता हूं,
कि इनकी मोहबब्त की दुकान में केवल नफरत का सामान है,

बाइट - ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्रीय मंत्री