चोरों ने एक रिटायर फौजी के सूने घर में घुसकर 10 लाख रुपये की नकदी उड़ा ली

महाराजपुरा थाना क्षेत्र के आदित्यपुरम वैष्णवी धाम का मामला

चोरों ने एक रिटायर फौजी के सूने घर में घुसकर 10 लाख रुपये की नकदी उड़ा ली

शहर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के आदित्यपुरम वैष्णवी धाम में रहने वाले एक रिटायर्ड फौजी के सूने घर में सेंध लगाकर चोरों ने लगभग 10 लाख का मशरूका पार कर दिया। खास बात यह है कि चोरों ने फौजी की लाइसेंस की रिवाल्वर को भी नहीं छोड़ा। इसके अलावा सोने चांदी के जेवरात एवं एलईडी टीवी भी पार कर ले गए। कार्यक्रम से लौटकर आने के बाद घर की हालत देखने से रिटायर्ड फौजी का माथा ठनका।  पुलिस के मुताबिक रिटायर्ड फौजी बृजेश तोमर अपने किसी पारिवारिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए  सपरिवार बाहर गए थे ।उनके घर पर ताला लगा हुआ था ।लेकिन चोरों को इसकी भनक लग गई ।चोरों ने घर में ताला तोड़कर प्रवेश किया और घर के अलमारी एवं तिजोरी में रखे सोने चांदी के जेवरात 7.65 एमएम की रिवाल्वर 50 हजार रुपए नगद एवं एलइडी टीवी  चोरी कर ले गए।चोरों को पता था घर में कोई नहीं है इसी का उन्होंने फायदा उठाया और घर के सभी महंगे और महत्वपूर्ण सामान को उन्होंने लोगों की नजर बचाकर घर से उड़ा दिया। फौजी बृजेश तोमर की शिकायत पर महाराजपुरा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस रिकॉर्ड में यह चोरी लगभग साढे़ पांच लाख रुपए की बताई गई है लेकिन हकीकत में यह चोरी 10 लाख के आसपास की है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।
 
बाइट निरंजन शर्मा... एडिशनल एसपी ग्वालियर