ग्वालियर के बैजाताल पर सैलानियों को मिली नई भेंट

मंगवाए गयी है, 8 नई अनोखी बोट सैलानिओ के मनोरंजन के लिए..

ग्वालियर के बैजाताल पर सैलानियों को मिली नई भेंट

ग्वालियर के बेजा ताल पर घूमने के लिए आने वाले सैलानियों के लिए बड़ी खुशखबरी है कि यह सैलानियों के लिए अपने तरह में अनोखी 8 नई बोट मंगाई गई है जिनके टेस्ट ड्राइव के बाद जल्द ही सैलानियों को इन नई बोट में घूमने का मौका मिलेगा ग्वालियर नगर निगम और स्मार्ट सिटी की संयुक्त पहल पर बेलाताल पर सैलानियों की संख्या बढ़ाने के लिए यह नई वोट मंगाई गई है बेजा ताल पर बोर्ड संचालन की जिम्मेवारी संभाल रहे बृजेश कुमार ने बताया कि अपने आप में अनूठी यह नई बोट मध्य प्रदेश में पहली दफा ग्वालियर शहर में सबसे पहले आई है जिनमें एक बैटरी चलित चार साइकिलिंग पैटर्न एक चप्पू पैटर्न और दो फुट पेटर्न वोट है और जल्द ही टेस्ट ड्राइव के बाद इनका विधिवत उद्घाटन कर दिया जाएगा जिसके बाद सैलानी इन का आनंद ले सकेंगे आपको बता दें कि ग्वालियर का बेजा ताल शहर का एक मुख्य पर्यटन केंद्र बन चुका है और रोजाना यहां बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं ऐसे में यहां आने वाले सैलानियों को इन नई बोट का आनंद लेने को मिलेगा.


बाइट,,, बृजेश कुमार बोट क्लब संचालक बेजा ताल