ग्वालियर: गणेश चतुर्थी पर आरती में हुआ हिंसक विवाद
तीन घायल, एक बदमाश फरार, घायलों की हालत गंभीर
ग्वालियर शहर के जनकगंज थाना क्षेत्र के गेंडे वाली सड़क पर स्थित प्रजापति मोहल्ले में गणेश चतुर्थी में आरती के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसमें हमलावर पक्ष ने लाठी और तलवारों से कुछ लोगों पर हमला कर दिया ।इसमें मां और बेटे सहित तीन लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता देखते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक आरोपी फरार बना हुआ है। एक घायल जितेंद्र यादव उसकी मां उर्मिला देवी एवं उन्हें बचाने की कोशिश करने वाला जसवंत भिलवार घायल हुए हैं ।उनके सिर हाथ और पैरों में चोंटे आई हैं। हमलावरों में परवेज नाम का बदमाश फरार है। जबकि सलमान इरफान और छोटू को गिरफ्तार कर लिया गया है। घायल जसवंत भिलवार ने यहां बताया कि गणेश चतुर्थी के मौके पर प्रजापति मोहल्ले में प्रतिमा का स्थापित की गई है। यहां सोमवार रात को आरती हो रही थी। इसी दौरान परवेज और अन्य लोग वहां आ धमके और उन्होंने साउंड की आवाज को कम करने को कहा ।इसी को लेकर वहां मौजूद जितेंद्र यादव का परवेज एवं सलमान से विवाद हो गया। जितेंद्र यादव ने परवेज और सलमान की हरकत का विरोध किया तो उसे पर लाठी और तलवारों से हमला कर दिया गया। उसकी मां उर्मिला देवी जब अपने बेटे को बचाने आई तो उसको भी बदमाशों ने नहीं छोड़ा। बाद में मोहल्ले के ही जसवंत भिलवार ने बदमाशों का प्रतिरोध किया तो उसकी तलवार मार कर घायल कर दिया। उसके बाएं हाथ की तीन उंगलियां कट गई हैं। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ हत्या की कोशिश दलित उत्पीड़न मारपीट और अन्य संगीन धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है। परवेज की सरगर्मी से तलाश की जा रही है ।
बाइट- सचिन राजपूत, घायल का दोस्त
बाइट-रीना यादव, घायल युवक पत्नी
बाइट-राजेश सिंह चंदेल,एसएसपी,ग्वालियर