घर में पाले 40 स्ट्रीट डॉग,  निगम अफसर से बोली- मेरे डॉग को छुआ तो हाथ काट लूंगी, सांसद मेनका गांधी से की शिकायत

एमपी के जबलपुर जिले का मामला, कॉलोनी वालों की शिकायत पर जब कत्तों को लेने टीम पहुंची तो डॉग लवर नाराज हो गई

घर में पाले 40 स्ट्रीट डॉग,  निगम अफसर से बोली- मेरे डॉग को छुआ तो हाथ काट लूंगी, सांसद मेनका गांधी से की शिकायत

जबलपुर। शहर में एक ऐसी डॉग लवर हैं जो अपने घर में 40 से अधिक स्ट्रीट डॉग्स को पनाह दी हैं। कॉलोनी के लोगों की शिकायत पर जब नगर निगम की टीम कुत्तों को लेने पहुंची तो डॉग लवर नाराज हो गई। डॉग लवर ने कहा- अगर मेरे डॉग्स को कोई छुएगा तो हाथ काट लूंगी। शहर के धनवंतरि नगर में रहने वाली अनीता शर्मा डॉग लवर है। उनकी कॉलोनी में रहने वाले लोगों को इनके पाले हुए कुत्तों से परेशानी है। इसलिए उन्होंने नगर निगम में शिकायत की। अनीता शर्मा ने बताया कि नगर निगम की अफसर आई थी। उन्होंने 3 दिन में सभी डॉग्स को अलग करने की बात कही। मैंने कहा कि नहीं हो पाएंगे। मैंने सांसद मेनका गांधी को फोन किया। पूरी शिकायत ईमेल की। मैं बस यही चाहती हूं कि इन डॉग्स के लिए शेल्टर होम बनाया जाए। मेरी तरह और भी लोग हैं जो जानवरों से प्यार करते हैं, वो भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं। अनीता बीमार और घायल स्ट्रीट डॉग्स का इलाज कर उन्हें अपने घर पर रखकर देखरेख करती हैं। पिछले कई सालों से आवारा पशुओं का इलाज करती आ रही हैं। उनका यह मानवीयता का कदम अब कई परिवारों के लिए दुख का कारण बन गया है। वे चाहती हैं कि उनके इस काम में और भी लोग उनकी मदद करें।

कुत्तों के भौंकने से होती है परेशानी, बच्चे स्कूल जाने से डरते हैं
कॉलोनीवासियों का कहना है कि स्ट्रीट डॉग्स से सभी लोग परेशान हैं। बच्चे स्कूल जाने से डरने लगे हैं। दिन-रात भौंकने की आवाजें आती हैं। डर रहता है कि कहीं ये हमला न कर दें। पिछले दिनों नगर निगम से लेकर जिला प्रशासन के आला अधिकारियों से शिकायत की है। नगर निगम का अमला जब कार्रवाई के लिए अनीता शर्मा के घर पहुंचा तो उन्होंने सांसद मेनका गांधी से इसकी शिकायत कर दी। पशु संरक्षण के क्षेत्र में कई सालों से सक्रिय सांसद मेनका गांधी ने अधिकारियों से कार्रवाई न करने की अपील की है। अनीता शर्मा से भी कहा कि वे स्ट्रीट डॉग्स को रहवासी क्षेत्र से दूर रखें।