लिज ट्रस ने 200 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा, ब्रिटेन में अभूतपूर्व राजनैतिक संकट
21 अक्टूबर 22। ब्रिटेन की संसद में एक दिन पहले विरोधियों को जवाब देते हुए जोर जोर से ये कहने वाली कि मैं “फाइटर हूं क्विटर नहीं”, लिज ट्रस ने योद्धा की भांति शुरुआत तो जरूर की लेकिन उनकी अपनी नीतियों ने ऐसा घेरा कि उनको मैदान छोड़ना पड़ा। साथ ही लिज को लगभग पिछले दो सौ साल में सबसे कम समय तक प्रधानमंत्री पद पर रहने वाले नेता के तौर पर जाना जाएगा।
बोरिस जॉनसन की सरकार में बतौर व्यापार मंत्री दो साल तक जबरदस्त परफॉर्मेंस देने के बाद बोरिस ने लिज ट्रस विदेश मंत्री नियुक्त किया। तत्कालीन वित्त मंत्री ऋषि सुनक और स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद के इस्तीफे के बाद जब बोरिस जॉनसन को इस्तीफा देना पड़ा तो उनकी पसंदीदा लिज ट्रस ने प्रधानमंत्री बनने की दौड़ शुरु की और आखिरकार भारतवंशी ऋषि सुनक को 20 हजार से ज्यादा वोटों से हराकर ब्रिटेन की प्रधानमंत्री भी बन गईँ। लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान लो टैक्स और हाई ग्रोथ का नारा देकर लोगों में उम्मीद जगाने वाली लिज ट्रस ने पहले मिनी बजट पेश किया और वही मिनी बजट उनके जी का जंजाल बन गया।
ब्रिटिश संसद में प्रमुख विपक्षी दल लेबर पार्टी ने दो दिनों में दो मुख्य कैबिनेट मंत्रियों के इस्तीफे और टैक्स नीतियों के यू टर्न पर सरकार को घेरा और ये जताने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी कि लिज को इस्तीफा देना चाहिए। हालांकि लेबर पार्टी का मकसद सिर्फ लिज का इस्तीफा नहीं बल्कि अस्थिरता का हवाला देकर आम चुनाव के लिए जोर देना था। मौजूदा सरकार के पास अभी लगभग पंद्रह महीने का वक्त बचा है इसलिए सताधारी कंजर्वेटिव पार्टी बहुमत में होने के कारण फिलहाल चुनाव में जाने के पक्ष में नहीं है और यही वजह रही कि पार्टी के अंदर लिज का विरोध महज 24 घंटे में इतना बढ़ गया कि गुरुवार की सुबह लिज को फैसला लेना पड़ा। ब्रिटेन के इतिहास में ऐसा राजनैतिक संकट पहली बार देखने को मिल रहा है।