एमपी में मंत्रिमंडल विस्तार की सरगर्मी तेजः तीसरी बार 26 दिसंबर को फिर मिलेंगे शिवराज से सिंधिया

प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव के भोपाल दौरे से प्रदेश कार्यकारिणी घोषित होने के आसार

एमपी में मंत्रिमंडल विस्तार की सरगर्मी तेजः तीसरी बार 26 दिसंबर को फिर मिलेंगे शिवराज से सिंधिया

राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की 26 दिसंबर को एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान से मुलाकात होगी। दोनों नेता 25 दिन में तीसरी बार बैठक करेंगे। सिंधिया की प्रदेश में सक्रियता बढ़ने से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। इससे पहले 30 नवंबर और इसके बाद 11 दिसंबर को सिंधिया-शिवराज की बैठक हो चुकी है। सूत्रों के मुताबिक 26 दिसंबर को सिंधिया और शिवराज की बैठक का समय करीब एक घंटे का तय किया गया है। यह बैठक सीएम हाउस में शाम 6 से 7 बजे तक होगी। इसके बाद सिंधिया बीजेपी कार्यालय जाएंगे। मंत्रिमंडल विस्तार और प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा होने के आसार इसलिए भी बढ़ गए हैं, क्योंकि प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव 26 दिसंबर को ही दो दिवसीय प्रवास पर भोपाल आ रहे हें। हालांकि वे सीहोर में आयोजित जिलाध्यक्षों के ट्रेनिंग कैंप में शामिल होंगे, लेकिन बीजेपी कार्यालय में उनकी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री सुहास भगत के साथ बैठक भी होगी। इस दौरान सिंधिया भी मुरलीधर राव से मुलाकात करेंगे। सिंधिया का कार्यक्रम संगठन के अन्य नेताओं से मिलने का भी है। मंत्रिमंडल विस्तार का इंतजार सिंधिया समर्थकों को ज्यादा है। इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की 11 दिसंबर को मुलाकात हुई थी, जो महज 10 मिनट में खत्म हो गई थी।