रात्रि में माता के पीछे पहुँचे शराबी, मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त
मंदिर पुरोहित ने अलर्ट करते हुए पुलिस को सूचना दी, ग्वालियर में शराब की नशे में हंगामा
ग्वालियर ब्रेकिंग,
- ग्वालियर में शराब की नशे में शराबियों की करतूत।
- शराब के नशे में पहुँचे मंदिर के पीछे।
- मंदिर परिसर खड़े माता के शेर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया।
- देर रात बाइक से आए थे शराबी पुजारी को दे रहे थे आवाज।
- आहट से पुजारी के जागने और चिल्लाने के बाद एक शराबी भागा।
- सुबह पुजारी ने पुलिस को दी सूचना, एडिशनल एसपी समेत तमाम पुलिस बल मौके पर,
- पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले आरोपी हुई पहचान।
- शराबी आरोपी को पुलिस ने लिया हिरासत में की पूछताछ।
- बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के आनंद नगर में स्थित गैया वाले हनुमान मंदिर की घटना।