नरेंद्र तोमर बोले - भारतीय जनता पार्टी 136 टिकिट पहले ही जारी
कॉंग्रेस की जारी पहली सूची का मामला
ग्वालियर
कॉंग्रेस की जारी पहली सूची का मामला
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर का बयान आया सामने,बोले
भारतीय जनता पार्टी 136 टिकिट पहले ही जारी कर चुकी है
भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता काम में जुटे हुए हैं
बीजेपी कॉंग्रेस से बहुत आगे की स्थिति में है
मुझे पूरा विश्वास है कि भाजपा सरकार बनाएगी
कांग्रेस की सूची से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।
चुनाव है और चुनाव होना ही है
शिव(शिवराज) के सामने हनुमान(विक्रम मस्ताल) को उतारने पर बोले नरेंद्र सिंह तोमर
शिवराज जी अपने क्षेत्र में बहुत लोकप्रिय हैं
वे वर्षों से उसे क्षेत्र की सेवा कर रहे हैं
वहाँ शिवराज जी के लिए कोई चुनौती नहीं है।
बाइट- नरेंद्र सिंह तोमर- केन्द्रीय मंत्री