बेरोजगारी के खिलाफ आवाज उठाते हुए बसपा ने ग्वालियर 15 में जन सभा की.
ग्वालियर 15 में बसपा की आम सभा हुई। इस आम सभा में बसपा के जिलाध्यक्ष सतीश मंडेलिया, वरिष्ठ नेता मोहन लाल बगेरिया, पूर्व जिलाध्यक्ष बबलू बामौरिया, विधानसभा प्रभारी सुनीता गौतम, बसपा नेता सुरेंद्र पिपलैया व जोन प्रभारी गंभीर नरवरिया सहित बसपा के कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे । ग्वालियर 15 से बीएसपी के उम्मीदवार नितिन सिंह तोमर मोन्टी ने आम सभा में भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि आज युवाओं को बेरोजगारी से जूझना पड़ रहा है सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे पा रही है । और अगर हम भष्ट्राचार की बात करें तो मध्य प्रदेश नंबर 1 पर आता है हमारे प्रदेश में व्यापमं फर्जीवाड़ा, पीएमटी फर्जीवाड़ा, भर्ती परीक्षा घोटाला, पटवारी परीक्षा घोटाला यहां तक कि यहां तक की कमीशन खोरी का खेल इस तरह से चल रहा है कि ट्रांसपरों में भी कमीशन खोरी चल रही है स्वर्ण रेखा नदी पर भी भष्ट्राचार का खेल खेला रहा है । और सरकार 20 वर्षों से स्वर्ण रेखा के नाम पर माल बटोर रही है अगर सरकार रोजगार उघोग लगाती तो आज ग्वालियर के लोगों को अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली जैसे शहरों में काम करने नहीं जाना पड़ता।