उमेश पाल शूटआउट में फरार शूटर्स गुड्डू मुस्लिम के खिलाफ बुलडोजर एक्शन
उमेश पाल शूटआउट में फरार चल रहे 5 लाख के इनामी शूटर्स गुड्डू मुस्लिम और मोहम्मद गुलाम के अवैध निर्माण पर भी बुलडोजर चलाने की तैयारी
प्रयागराज। उमेश पाल शूटआउट केस में फरार चल रहे अतीक अहमद के शूटर्स के खिलाफ यूपी सरकार का बुलडोजर लगातार एक्शन में है। इस कड़ी में अगला नाम 5 लाख के इनामी शूटर गुड्डू मुस्लिम और मोहम्मद गुलाम का है, जिनके खिलाफ प्रयागराज विकास प्राधिकरण का बुलडोजर एक्शन जल्द शुरू होगा। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने दोनों शूटर्स की अवैध संपत्ति को ध्वस्त करने के लिए नोटिस भी जारी कर दी है। उमेश पाल शूटआउट केस में वांछित चल रहे शूटर गुड्डू मुस्लिम और मोहम्मद गुलाम के अवैध निर्माण को लेकर पहले पीडीए की ओर से नोटिस जारी की गई थी।
फरार चल रहे दोनों शूटर्स के अवैध निर्माण पर नोटिस चस्पा किया गया था लेकिन इसका कोई जवाब नहीं आने पर अब ध्वस्तीकरण आर्डर पास कर नोटिस जारी कर दिया गया है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान के मुताबिक विधिक प्रक्रिया पूरी होते ही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। उनके मुताबिक कई अन्य लोगों के अवैध निर्माण के खिलाफ भी ध्वस्तीकरण की नोटिस जारी की गई है।
उमेश पाल शूटआउट केस में फरार चल रहे शूटर गुड्डू मुस्लिम का चकिया और राजरुपपुर में करोड़ों का मकान है, जबकि मोहम्मद गुलाम का रसूलाबाद में मकान है। आरोप यह है कि दोनों ने मकान पीडीए से बगैर नक्शा स्वीकृत कराए अवैध रूप से बनाए हैं। उमेश पाल शूटआउट को अंजाम देने वाले आरोपियों के आर्थिक साम्राज्य को नष्ट करने के लिए बुलडोजर एक्शन की तैयारी की जा रही है। उमेश पाल शूटआउट कांड के बाद सीएम योगी ने भी विधानसभा में कहा था कि माफिया को मिट्टी में मिला देंगे। सरकार के माफिया को मिट्टी में मिलाने का अभियान के तहत ही प्रयागराज में जल्द बुलडोजर एक्शन देखने को मिलेगा।
इससे पहले भी प्रयागराज में उमेश पाल शूटआउट में कनेक्शन सामने आने के बाद तीन आरोपियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर एक्शन देखने को मिला था। सबसे पहले अतीक अहमद की फैमिली को पनाह देने वाले जफर अहमद के चकिया स्थित मकान को बुलडोजर से ढहा दिया गया था। जिसके बाद अतीक अहमद गैंग को हथियारों और कारतूस की सप्लाई करने के आरोप में सफदर अली के चकिया स्थित 60 फीट रोड के आलीशान मकान पर बुलडोजर चला गया था। इसके बाद अतीक अहमद के फाइनेंसर कहे जाने वाले माशूकउद्दीन प्रधान के नवनिर्मित आलीशान मकान पर भी बुलडोजर चला था।
इसी कड़ी में अब उमेश पाल शूटआउट में फरार चल रहे शूटर्स गुड्डू मुस्लिम और मोहम्मद गुलाम के अवैध निर्माण पर भी बुलडोजर चलाने की तैयारी की जा रही है। उमेश पाल की कचहरी से लौटने के बाद 24 फरवरी को अंधाधुंध गोलियां बरसा कर हत्या कर दी गई थी। इस शूटआउट में दो सरकारी गनर संदीप निषाद और राघवेंद्र सिंह की भी मौत हो गई थी। माना जा रहा है कि रमजान और चैत्र नवरात्र के त्यौहार की वजह से पीडीए की कार्रवाई अभी रुकी हुई है लेकिन जल्द ही उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों पर बुलडोजर का एक्शन देखने को मिलेगा।