भारत में कोरोना मरीज का आंकड़ा करोड़ पार, लाॅकडाउन से अब तक 725 प्रतिशत बढ़े मरीज

भारत में कोरोना मरीज का आंकड़ा करोड़ पार, लाॅकडाउन से अब तक 725 प्रतिशत बढ़े मरीज

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा एक करोड़ के पार हो चुका है। 30 जनवरी को केरल में पहला संक्रमित मिला था। तब से 324 दिन के अंदर ये आंकड़ा एक से एक करोड़ तक पहुंच गया। अब तक 1.45 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण के चलते जान गंवा चुके हैं। हालांकि, राहत की बात है कि देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की रफ्तार भी काफी तेज है। अब तक 95.41ः यानी 95 लाख से ज्यादा लोग रिकवर हो चुके हैं। 3.05 लाख मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है। लोगों को भाया देसी इलाजरूसरकार ने कहा- काढ़ा हो या हल्दी-दूध, देश के 86 प्रतिशत लोग आयुष गाइडलाइन फॉलो कर रहे हैं। अप्रैल और मई तक हर दिन देश में दो से पांच हजार नए मामले सामने आ रहे थे। जून में यह बढ़कर पांच से बीस हजार हो गया। जुलाई में हर दिन 20 से 57 हजार लोग संक्रमित मिलने लगे। अगस्त में यह आंकड़ा 60 से 75 हजार के बीच हो गया। सितंबर में एक दिन में 97 हजार तक मामले सामने आए। 17 सितंबर को देश में कोरोना का पीक था। मतलब तब सबसे ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं। 17 सितंबर को देश में 10.17 लाख एक्टिव मरीज थे। जो अब तक के सबसे ज्यादा हैं। एक्टिव मरीज मतलब ऐसे मरीज जिनका इलाज चल रहा है। तब से एक्टिव केस में लगातार गिरावट जारी है। अब देश में ऐसे केवल 3.05 लाख मरीज रह गए हैं जिनका इलाज चल रहा है। बाकी या तो ठीक हो चुके हैं या फिर उनकी मौत हो चुकी है।