ग्वालियर में रोजगार मेलाः 1355 युवाओं का नौकरी व 180 का कौशल उन्नयन के लिए हुआ चयन

करीब 30 कंपनियों ने युवाओं को दिया रोजगार, कलेक्टर ने कन्या पूजन कर रोजगार मेले का शुभारंभ किया

ग्वालियर में रोजगार मेलाः 1355 युवाओं का नौकरी व 180 का कौशल उन्नयन के लिए हुआ चयन

ग्वालियर। जिला प्रशासन द्वारा रोजगार कार्यालय (मॉडल कैरियर सेंटर) के सहयोग से मंगलवार को महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में  जिला स्तरीय वृहद रोजगार मेला लगाया गया। रोजगार मेले में 1355 अभ्यर्थियों का नौकरी व कौशल उन्नयन के लिये विभिन्न कंपनियों द्वारा चयन किया गया। इनमें 1175 युवा नौकरी के लिये और 180 युवा कौशल उन्नयन के लिये चयनित किए गए हैं। रोजगार मेले में युवाओं की भर्ती के लिये लगभग 30 कंपनियाँ आईं थीं। कलेक्टर शकौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन एवं कन्या पूजन कर रोजगार मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने रोजगार मेले में नौकरी की आस लेकर आए युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपना मनोबल ऊँचा रखकर कड़ी मेहनत करें। यह जज्बा आप सबकी तरक्की में मददगार साबित होगा। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें दीं। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त  शिवम वर्मा, उप संचालक जिला रोजगार कार्यालय श्रीमती प्रियंका कुलश्रेष्ठ, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. विजय दुबे, संयुक्त संचालक कौशल विकास  डी वाय गंगाजली, आईटीआई के प्रधानाचार्य  सी एल कटारे सहित विभिन्न कंपनियों के अधिकारी व अभ्यर्थी मौजूद थे। उप संचालक जिला रोजगार कार्यालय श्रीमती प्रियंका कुलश्रेष्ठ ने बताया कि रोजगार मेले में कुल 1629 आवेदकों ने पंजीयन कराया था। इनमें से 1175 आवेदकों को निजी क्षेत्र की 21 कंपनियों ने नौकरी के लिये चयनित किया है। साथ ही 121 आवेदक कौशल विकास प्रशिक्षण के लिये चयनित किए गए हैं। नौकरी के लिये प्राथमिक रूप से चयनित युवाओं को खासतौर पर ट्रेनी, कस्टमर केयर, एक्ज्यूकेटिव रिलेशनशिप, सुरक्षागार्ड तथा अन्य एक्यूकेटिव पदों के लिये शॉर्ट लिस्ट किया गया है। 

रोजगार मेले में इन कंपनियों ने की भागीदारी 
उपसंचालक जिला रोजगार कार्यालय प्रियंका कुलश्रेष्ठ ने बताया कि ब्रिटानिया कंपनी कच्छ-गुजरात, जमुना ऑटो, जी फोर एस सिक्योर सॉल्यूशन-नई दिल्ली, गिन्नी फ्लामेंट-मथुरा, मंगाराम फूड प्रा.लि.-ग्वालियर, बजाज लाईफ इंश्योरेंस-ग्वालियर, दुग्ध संघ-ग्वालियर, सुजुकी मोटर्स, अहेड लिमिटेड, जोमेटो, जस्ट डायल लिमिटेड, भारत फायनेंस इन्क्लूशिव लिमिटेड, आईसेक्ट, काव्या इंटरप्राइजेज, भारत सोल्यूशन, महिन्द्रा स्किल, दुराज एयरटेल, एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस व क्रेडिट कार्ड, यशस्वी ग्रुप, शिवशक्ति बायो टेक्नोलॉजी इंदौर, ग्रो फास्ट ऑरगेनिक डायमंड प्रा.लि.-सागर, नव भारत फर्टिलाइजर लिमिटेड-भोपाल, एसजी मोटर्स, घासीराम बैजनाथ एण्ड कंपनी, सुमेधा व्हीकल्स, सुप्रीम इंडस्ट्रीज मालनपुर, मोन्टेज इंडस्ट्रीज प्रा.लि. मालनपुर, ईगल सिक्यूरिटी सर्विस-शिवपुरी, स्टार हेल्थ इंश्योरेंस ग्वालियर एवं एलआईसी इत्यादि कंपनी रोजगार मेले में आईं थीं।