मध्‍य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है सरफराज को इंदौर पुलिस ने हिरासत में ले लिया

मध्य प्रदेश में कानून का राज है, यहां कोई भी व्यक्ति संदिग्ध गतिविधियों में शामिल पाया जाएगा तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा।

मध्‍य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है सरफराज को इंदौर पुलिस ने हिरासत में ले लिया

इंदौर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के अलर्ट के बाद इंदौर पुलिस ने संदिग्‍ध आतंकी सरफराज मेमन को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ जारी है। मुंबई एटीएस की टीम भी सरफराज से पूछताछ के लिए इंदौर पहुंचने वाली है। सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि 12 साल हांगकांग में रहा। सरफराज पाकिस्तान और चीन से आतंकी ट्रेनिंग लेकर लौटा है। सरफराज भारत में बड़ा हमला करने की फिराक में था। NIA ने मुंबई पुलिस को सरफराज के बारे में खुफिया इनपुट को ईमेल के जरिये भेजा था। इसमें सरफराज का पासपोर्ट,आधार कार्ड और फोटो था। उसे खतरनाक आतंकी बताया गया था।

खुफिया इनपुट मिलने के बाद मुंबई एटीएस हरकत में आई और इंदौर के इंटेलिजेंस डीसीपी रजत सकलेचा को सरफरा के बारे में सूचना दी कि सरफराज इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र की ग्रीन पार्क कॉलोनी के फातमा अपार्टमेंट में रहता है। चंदन नगर थाना पुलिस उसके घऱ पहुंची तो पहले उसके माता-पिता को हिरासत में लिया। देर रात वह खुद थाने पहुंच गया। सरफराज के बारे में पता चला है कि वह अक्सर अलग-अलग देशों में जाया करता है और कई राज्यों में उसके ठिकाने होने की भी सूचना मिली है। जांच एजेंसियों के अधिकारियों ने जब सरफराज से पूछताछ की तो उसने बताया कि बहन की ब्रेन हेमरेज से मौत होने के बाद वह मानसिक रूप से परेशान था और व्यवसाय के सिलसिले में हांगकांग चला गया था। वहां 12 साल रहा था।

भारत से टल गया आतंकी खतरा! पकड़ा गया पाक-चीन वाला ‘डेंजरस मैन’, अब पूछताछ में सरफराज उगलेगा राज पासपोर्ट में 

पासपोर्ट में 15 बार हांगकांग और चीन जाने की एंट्री -
सरफराज के पासपोर्ट में 15 बार हांगकांग और चीन जाने की एंट्री मिली है। सरफराज साल 2007 में इंदौर के खजराना इलाके में रहता था। उसके बाद मकान बेचकर ग्रीन पार्क कॉलोनी में आ गया था। पुलिस के पास वर्ष 2016 से पहले का उसके पासपोर्ट का रिकॉर्ड नहीं है। उसकी कुछ बातों पर अभी भी संदेह है। लिहाजा मुंबई एटीएस को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। उसके बैंक खातों और फोन नबंरों की जांच चल रही है। सरफराज को चंदन नगर इलाके में गुप्त स्थान पर रखा गया है। वह अभी कुछ सवालों के स्पष्ट जवाब नहीं दे रहा है। पूछताछ में शामिल एक अधिकारी के मुताबिक, साल 2020 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ट्विटर अकाउंट को हैक कर गंभीर बीमारी की अफवाह फैलाई गई थी, इस मामले में भी सरफराज शामिल रहा था। उसके खिलाफ गुजरात में केस दर्ज हुआ था।

विदेश से सस्‍ती कीमत पर मोबाइल फोन खरीदकर यहां महंगे दामों पर बेचता -
जानकारी यह भी मिली है कि सरफराज की मोबाइल की भी दुकान है, जहां विदेश से सस्‍ती कीमत पर मोबाइल फोन खरीदकर यहां महंगे दामों पर बेचता है। वह कभी कोलकाता तो कभी मुंबई में रहता है। उसकी मां के निधन के बाद पिता ने दूसरी शादी कर ली थी। बताया जाता है कि इस बात से सरफराज और उसके दो भाई नाराज थे। ये सभी अलग-अलग जगहों पर रहते हैं। पुलिस पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है।

टारगेट पर थे कई राज्‍य -
सरफराज मेमन के टारगेट पर कई राज्‍य थे। संबंधित राज्‍यों की पुलिस को भी अलर्ट किया गया है। मध्‍य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि सरफराज को इंदौर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मध्य प्रदेश में कानून का राज है, यहां कोई भी व्यक्ति संदिग्ध गतिविधियों में शामिल पाया जाएगा तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा। उन्‍होंने बताया कि पुलिस पूरी गंभीरता से जांच कर रही है और जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।