तेलंगाना भारत का अफगानिस्तान, केसीआर को तालिबानी बताया, उनके विधायक को नपुंसक कहा, पुलिस ने हिरासत में लिया

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला का बयान

तेलंगाना भारत का अफगानिस्तान, केसीआर को तालिबानी बताया, उनके विधायक को नपुंसक कहा, पुलिस ने हिरासत में लिया

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी की बहन और वाईएसआरटीपी पार्टी प्रमुख वाईएस शर्मिला ने तेलंगाना को भारत का अफगानिस्तान बताया है। साथ ही कहा कि वहां के मुख्यमंत्री केसीआर इसके तालिबान हैं। शर्मिला ने रविवार को यह बात महबूबाबाद में कही। उन्होंने कहा कि तेलंगाना के सीएम एक तानाशाह और अत्याचारी हैं। तेलंगाना में भारतीय संविधान लागू नहीं है, वहां केवल केसीआर का संविधान चलता है। शर्मिला ने इससे पहले शनिवार को एक जनसभा में सत्ताधारी भारत राष्ट्र समिति यानी (बीएसआर) और महबूबाबाद विधायक शंकर नाइक के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा कि आपने लोगों से कई वादे किए, जिन्हें आपने पूरा नहीं किया। यदि आप अपने वादे पूरे नहीं कर रहे हैं, तो इसका मतलब है कि आप कोज्जा (नपुंसक) हैं। वाईएस शर्मिला की महबूबाबाद के विधायक पर टिप्पणी के बाद बीएसआर ने धरना दिया।
शर्मिला ने आरोप लगाया कि विधायक ने उन्हें और उनके समर्थकों को प्रवासी करार दिया था। उन्होंने इस बात को लेकर विधायक को किसी को प्रवासी न कहने की चेतावनी दी। साथ ही कहा कि इस बेशर्म विधायक में हमारे खिलाफ अपमानजनक और गंदी भाषा का इस्तेमाल करने की हिम्मत कैसे आई? असल में यह उनके कुकर्मों और इस निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के लिए सुशासन सुनिश्चित करने में उनकी विफलता पर सवाल उठाता है।


शर्मिला के बयान पर बीएसआर ने प्रदर्शन किया था
शर्मिला की इस टिप्पणी के खिलाफ बीएसआर ने सड़कों पर प्रदर्शन कर उनकी पार्टी के होर्डिंग और फ्लेक्स जला दिए थे। प्रदर्शनकारियों ने गो बैक शर्मिला के नारे लगाते हुए उन पर एक्शन लेने की मांग की थी। इसके चलते शर्मिला को महबूबाबाद से तेलंगाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। उनके खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया था।