कोतवाली थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच ने एक सटोरिये ग्रुप को दबोचा है।

कोतवाली थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच ने एक सटोरिये ग्रुप को दबोचा है।

कोतवाली थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दही मंडी से एक सटोरिये को दबोचा है। पकड़ा गया सटोरिया आइपीएल क्रिकेट मैच पर आनलाइन सट्टा खिला रहा था। मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि दही मंडी में सार्वजनिक शौचालय के पास एक युवक आनलाइन सट्टा खिला रहा है। टीम जब वहां पहुंची तो देखा कि एक व्यक्ति मोबाइल चला रहा है, जो पुलिस को देखकर भागा, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह कंपू का रहने वाला है। पुलिस ने उसके कब्जे से मोबाइल, 2700 रुपये व सवा लाख रुपये का हिसाब किताब जब्त किया है। मोबाइल में पुलिस को राजस्थान रायल्स विरूद्व सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चल रहे आइपीएल मैच पर लिंक लिंक भेजकर सट्टा खिलवा रहा था। सटोरिये के खिलाफ धारा 4 क पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट तथा पोरसा निवासी खाईबाज के खिलाफ 109 भादवि का प्रकरण पंजीबद्व किया गया।

बाइट,,, राजेश दंडोतिया एडिशनल एसपी क्राइम